Hunar Mahotsav

मुझे हुनर महोत्सव के बारे में व्हाट्सएप्प के जरिये से पता चला, मैंने इनकी टीम से संपर्क किया और इनमें भाग लिया। हम जैसे कारीगरों के लिए यह एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हैं।

हमें सी शेल से बने प्रोडक्ट, कांथा वर्क और गुजराती एम्ब्रायडरी का स्टाल लगाने का मौका मिला। हुनर महोत्सव में अच्छे कस्टमर मिले जिससे हमारा बहुत अच्छा कारोबार हुआ। हमारे ग्रुप से जुडी ३० से ज़्यादा महिलाओ और उनके परिवारो को लाभ हुआ।

Rajender Sharma hails from a famous artisan family of Jaipur which has been engaged in doing traditional Rajasthani Jewellery work. Expressing his happiness on account of response from buyers at Hunar Mahotsav. He recommended for holding such exhibitions regularly and interested to participate in all Hunar Mahotsav events.

“Very happy to participate in the Hunar Mahotsav exhibition. Their management, advertisement and response of the public is very good. Also happy for bulk orders received from many Clients. Will participate in all the upcoming events of Hunar Mahotsav.”

मेरा नाम अकिल रज़ा है, मै आर्ट मेटल वेयर का कारीगर हूं। मैं पहली बार हुनर महोत्सव में आया हूं और काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है हैदराबाद के लोगो से । हुनर महोत्सव टीम का प्रबंधन बहुत अच्छा है हम उनका शुक्रिया अदा करते है उन्होंने हम लोगो के लिए बहुत प्लेटफॉर्म बनाया है और हमें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और हमारी बहुत सेल हो रही है यहाँ और हम चाहते है आगे भी हुनर महोत्सव लगे।

मेरा नाम साजिद है मै खुर्जा, उत्तरप्रदेश का निवासी हुं, हमारा शिल्प मुग़ल स्टूडियो पॉटरी है, और हुनर महोत्सव में हमें बहुत लगा और लोगो ने बहुत ज़्यादा खरीदारी की है हमसे।

मेरा नाम मो. हुमायुं है, मै दिल्ली से अपना ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी लेकर आया हूं। मैं हुनर महोत्सव का धन्यवाद करता हु, उन्होंने हमें सिकंदराबाद आने का मौका दिया।